कैबिनेट मंत्री अग्रवाल के आवास के बाहर गरजे आंदोलनकारी
मनन ढींगरा
मंत्री के पुतले को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में छीनाझपटी
ऋषिकेश। पर्वतीय समाज के लोगों पर की गई कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की टिप्पणी को लेकर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि सदन के भीतर कैबिनेट मंत्री अग्रवाल खेद प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण दे चुके हैं।
शनिवार की शाम को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कोयल ग्रांट, गंगा विहार स्थित मंत्री के आवास की ओर उनका पुतला लेकर चल दिए। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स यहां तैनात किया गया था। उनके आवास को जाने वाली सड़क पर लग गए गेट को भी बंद कर दिया गया। मंत्री के खिलाफ काफी देर तक यहां प्रदर्शन होता रहा। मंत्री के पुतले को पुलिस अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारियों से छीनने की कोशिश की। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच छीना झपटी चलती रही। बाद में किसी तरह से प्रदर्शनकारियों ने पुतले को आग लगा दी। इस दौरान मंत्री के आवास को जाने वाले रास्ते के बाहर लगे उनके और मेयर के होर्डिंग को भी क्षति पहुंचाई गई। कुछ लोगों ने यहां लगी फोटो पर कालिख पोतने की कोशिश की। प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, सुधीर राय रावत, जयेंद्र रमोला, दिनेश चंद्र मास्टर, मोहित डिमरी, सुदेश भट्ट, यशपाल असवाल, उषा चौहान, सरोज देवराडी, पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी, अरविंद हटवाल नरेंद्र नेगी आदि शामिल हुए।
युवती पर भड़के लोग
प्रदर्शन के बीच बाहर से एक युवती आंदोलनकारी के बीच पहुंची। उसने इस आंदोलन को लेकर प्रतिकूल टिप्पणी की तो लोग इस युवती पर भड़क गए। मौके पर युवती के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने किसी तरह से इस युवती को भीड़ से निकाला और अपने साथ ले गए।