डॉ सम्राट सुधा को मिला साहित्य सागर सम्मान
सचिन शर्मा
रुड़की। नगर के साहित्यकार एवं प्रोफेसर डॉ. सम्राट् सुधा को साहित्य सागर सम्मान प्रदान किया गया है। सहारनपुर की साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था विभावरी की ओर से आज यह सम्मान एक समारोह में प्रदान किया गया ।
सम्मान प्रदान करते हुए योगगुरु पद्मश्री भारत भूषण ने कहा कि डॉ. सम्राट् सुधा के काव्य में ऐसे सटीक शब्दों के प्रयोग हैं, जिनका कोई विकल्प नहीं हो सकता ।
विभावरी के सचिव डॉ. विजेंद्र पाल शर्मा ने कहा कि डॉ. सम्राट् सुधा हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं के पंखों में उड़ान भरने वाले शिक्षाविद् तथा साहित्य मनीषी हैं।
साहित्यकार विनोद भृंग ने डॉ. सम्राट् सुधा के काव्य को आध्यात्मिक मूल्यों से ओतप्रोत बताया।
इस समारोह में हरिराम पथिक के दोहा संग्रह थका नहीं दोहा अभी तथा रामकुमार शर्मा के संस्मरण संग्रह जाग उठीं स्मृतियां का भी विमोचन किया गया। समारोह में आर. पी. सारस्वत, राजीव उपाध्याय यायावर, वीरेश त्यागी, डॉ. एस. एस. कुमार, बालेश्वर कुमार जैन, ओ . पी. गौड़ सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार उपस्थित रहे ।