राजकीय शिक्षक संघ ने श्रीनगर की महापौर का किया अभिनंदन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय शिक्षक संघ श्रीनगर शाखा द्वारा आज श्रीक्षेत्र की महापौर आरती भण्डारी का नगर निगम सभागार में फूल-माला बुक्का भेंट करने के साथ ही शाॅल ओढ़ाकर अभिनन्दन स्वागत किया गया। शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों द्वारा आरती भण्डारी को महापौर निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाए ज्ञापित की गई। राजकीय शिक्षक संघ ने महापौर के सम्मुख पुरानी पेंशन बहाली की मांग का समर्थन मांगा,भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा 2004 से राजकीय कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी गई है। इस अवसर पर महापौर ने इस मांग पर अपना पूरा समर्थन दिया। स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ टिहरी के अध्यक्ष दिलबर रावत,पौड़ी ब्लाक मंत्री भरत बुटोला,पूर्व मण्डल प्रवक्ता जसपाल सिंह गुसांई,चन्द्र मोहन सिंह रावत,पौड़ी संरक्षक बीरेंद्र कण्डारी,कीर्तिनगर ब्लाक अध्यक्ष सतीश बड़ोनी आदि उपस्थित रहे।