घर में घुसकर चोरी करने वाले दो शातिर पौड़ी पुलिस ने दबोचे
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विगत 11 फरवरी 2025 को वादी बसन्त किशोर सुन्दरियाल निवासी सकमुण्डा पट्टी,लैन्सडाउन द्वारा कोतवाली लैंसडाउन में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित कि चोरों ने मेरे घर का रोशनदान तोड़कर घर में घुसकर स्वर्ण आभूषणों व नकदी आदि सामान चोरी की गयी है। इस सम्बन्ध में कोतवाली लैंसडाउन में बनाम हरदीप आदि पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन,पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन तुषार बोरा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैन्सडाउन अकरम अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण व आसपास लोगों से की गयी पूछताछ से जुटायी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर,सीसीटीवी कैमरों को चैक कर तकनीकी सहायता व कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों शातिर चोरों 1.हरदीप चौहान व 2.सुनील बेलवाल को चोरी के माल (सोने के आभूषण व नगदी) सहित लालढांग तिराहा जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।