श्रीनगर के आयुष ने यूजीसी नेट परीक्षा में हासिल की बड़ी उपलब्धि
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर श्रीकोट गंगनाली निवासी आयुष ने अर्थशास्त्र विषय में यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की इनको जूनियर रिसर्च फैलोशिप की इस उपलब्धि से आयुष को एक बड़ा अवसर मिलेगा। अब वह विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने के लिए पात्र हो गए हैं। इसके अलावा उन्हें जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी मिलेगी,जिससे वे अपने शोध कार्य को आगे बढ़ा पाएंगे।आयुष ने अपनी शिक्षा की शुरुआत सेंट मेरी स्कूल,श्रीनगर से की,जहां से उन्होंने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्तमान में आयुष बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए कर रहे हैं। आयुष ने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की है। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे आयुष का सपना लेबर अर्थशास्त्र से शोध कार्य करके शिक्षक पेशे से जुड़ने का है। आयुष के पिता हेमंत सिंह बड़थ्वाल राजकीय इंटर कॉलेज ललूडीखाल टिहरी गढ़वाल में भूगोल विषय के प्रवक्ता हैं। उनकी माता सुषमा वर्तमान ग्रहणी हैं और बड़ी बहन श्रुति भौतिक विज्ञान से पीएचडी कर रही हैं।