संयुक्त अस्पताल मंदिर में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। भागीरथी कला संगम के सदस्यों ने आज 23 फरवरी 2025 को संयुक्त अस्पताल श्रीनगर के शिव मंदिर में चलाया गया स्वच्छता अभियान। समिति के सदस्यों ने अस्पताल के शिव मंदिर की धुलाई करके उसके आसपास जो भी कूड़ा पड़ा हुआ था इकट्ठा करके कूड़ा दान में डाला गया। मंदिर के पुजारी बुद्धि बल्लभ उनियाल ने कहा कि भागीरथी कला संगम के सदस्य हर रविवार को शहर के नदी घाट अन्य धार्मिक स्थानों/पार्कों में स्वच्छता का कार्य करते हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी करते है,कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि समिति के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल,उपाध्यक्ष मुकेश नौटियाल,कोषाध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट,संरक्षक हरेंद्र तोमर,संरक्षक दिनेश लिंगवाल,किशोरी लाल नौटियाल,रवींद्र पुरी मंदिर के पुजारी बुद्धि बल्लभ उनियाल आदि उपस्थित थे।