पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन संदेश के तहत समलौण पौध भेंट किया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड थलीसैंण के एसएनजी दून पब्लिक स्कूल पल्ली पंडाल का 14 वां वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य नौड़ी एवं समलौण आन्दोलन की संयोजिका कौशल्या देवी भट्ट ने सेब का समलौण पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह पौधा भविष्य में पल्लवित पोषित होकर वार्षिकोत्सव की याद दिलाता रहेगा और पढ़ने वाले छात्र छात्राएं भी इस पौधे को देखकर पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को हर संस्कारों के उपलक्ष में समलौण पौधारोपण करने की अपील की। उक्त अवसर पर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत,केशवानन्द जुयाल,दिनेश कोहली,नवीन गुसाईं,बंशीधर जुयाल,प्रधानाचार्य अनुसोया जुयाल आदि अभिभावक उपस्थित थे।