देहरादून में महानगर स्कूल वैन एसोसिएशन का गठन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। रविवार को हिंदी भवन में महानगर स्कूल वैन एसोसिएशन देहरादून की एक बैठक हुई जिसमें लगभग 11 स्कूलों का प्रतिनिधित्व रहा बैठक का संचालन पवन मेंहदीरत्ता ने किया।
बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई जिसके उपरान्त सभी वैन चालकों ने एक नई महानगर स्कूल वैन एसोसिएशन का गठन किया। और सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष उमा नरेश तिवारी को मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष उमा नरेश तिवारी ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें उपाध्यक्ष विनोद शर्मा महामंत्री मनोज कुमार ,कोषाध्यक्ष हर्ष कुमार मेंहदीरत्ता ,मंत्री सचिन कुमार जैस्वाल मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा प्रचार मंत्री सन्नी चौधरी सोशल मीडिया भरत जी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
साथ ही में विभिन्न स्कूलों के प्रमुख प्रतिनिधि का भी चयन किया गया।
कॉन्वेंट स्कूल से विमल कुमार सेंट जोसेफ एकेडमी से राजेश शर्मा ब्राइट लैंड से पवन कुमार मेंहदीरत्ता, दून बोलोसम से शिव सिंह चौहान, DPS से अजयपाल दून इंटरनेशन से भास्कर दुबे, सेंट थॉमस से गौरव हिल ग्यारेंज से मंजीत सेठी टाइम्स वार्ड्स से अभिषेक कुमार को मनोनीत किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष उमा नरेश तिवारी सभी चालको एवं मालिकों का धन्यवाद ज्ञापित और कहा कि स्कूल वैन चालक प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की परेशानियों से जूझ रहे हैं उनकी परेशानियों का निराकरण शासन एवं प्रशासन द्वारा करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि स्कूल वैन चालक अपना जीवन सुचारु रुप से यापन कर सके एसोसिएशन की प्राथमिकता रहेगी कि सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी ना हो।
बैठक में मनीराम जायसवाल, पवन,संतोष नेगी विनोद रावत चंद्रशेखर जोशी विकास राजपूत सुनील चौहान श्याम सुंदर गुप्ता रजनीश कश्यप नईम कमल अभिजीत भंडारी प्रदीप पाल उपेंद्र यादव अरविंद भट्ट महेश भट्ट दिलशाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।