ज्वालापुर फल सब्जी आढ़ती व्यापारी समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शोएब राणा
हरिद्वार। ज्वालापुर फल सब्जी आढ़ती व्यापारी समिति द्वारा 22 फरवरी को नवीन सब्जी मंडी ज्वालापुर दुकान नं. सी-52 में सुबह 9:00 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि लवकेश गिरी,सचिव मण्डी समिति द्वारा फीता काटकर किया गया। रक्तदान शिविर में 58 सदस्यों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में आढ़ती यूनियन अध्यक्ष इमरान अलीम मंसूरी दिलशाद अंसारी दिलफरोश अंसारी जीशान मंसूरी इमरान अहमद (बिट्टू ) एहसान मंसूरी मौहम्मद असलम ठेकेदार शाबान मंसूरी वसीम मलिक पत्रकार एहसान अंसारी शोयब राणा सुमित कुमार राठौर ईस्माइल राणा पुष्पेंद्र कुमार राठौर सलमान मंसूरी द्वारा ब्लड कैंप को सफल बनाया गया।