जनपदीय ब्राह्मण सभा ने रुड़की महापौर एवं ब्राह्मण पार्षदों को किया सम्मानित
पंकज राज चौहान
रुड़की। नगर निगम रुड़की के नवनिर्वाचित ब्राह्मण पार्षदों एवं मेयर अनीता अग्रवाल का सम्मान समारोह पंडित रामानंद शर्मा की अध्यक्षता एवं जनपदीय ब्राह्मण सभा के महामंत्री एडवोकेट संजय कुमार शर्मा के संचालन में आयोजित हुआ।
समारोह में जनपदीय ब्राह्मण सभा के संरक्षक पंडित सौरभ भूषण शर्मा एवं देवेंद्र शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज से नगर निगम चुनाव में जो पार्षद निर्वाचित होकर आए हैं,उनका सम्मान समाज द्वारा किया जाना समाज के लिए अच्छा संकेत है। मेयर श्रीमति अनीता अग्रवाल का समाज द्वारा स्वागत करने पर संपूर्ण आयोजन समिति बधाई की पात्र है।मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि हमारा संपूर्ण ध्यान इस समय पथ-प्रकाश व्यवस्था एवं नगर की सफाई को लेकर है,जिसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि हम सबको मिलकर नगर निगम एवं उनकी के विकास में अपना योगदान देना है। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आदित्य शर्मा एवं महामंत्री रोहित शर्मा ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब हमें अपनी रुड़की के लिए आगे आकर विकास कार्य में ध्यान देना होगा। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा हिंदू एवं महामंत्री मधु शर्मा ने कहा कि यह हम सब महिलाओं के लिए गर्व का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के लिए सोचा और आज उसी का परिणाम है कि रुड़की नगर निगम में महिला मेयर बन पाई हैं।
इस अवसर पर पार्षद डॉक्टर नवनीत शर्मा,श्रीमति देवकी जोशी,श्रीमति प्रीति भारद्वाज,श्रीमति नीतू शर्मा का समाज द्वारा पार्षद निर्वाचित होने पर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में संरक्षक सौरभ भूषण शर्मा,पंडित लालाराम शर्मा,पंडित ललित शर्मा,पंडित संजय कुमार एडवोकेट,पंडित देवेंद्र शर्मा,पंडित राजकुमार कौशिक पंडित,वीरेंद्र शर्मा,पंडित संजीव शर्मा,पंडित रामदेव शर्मा,पंडित मयंक शर्मा,पंडित हिमांशु शर्मा,पंडित अनुज शर्मा,पंडित हर्ष शर्मा,पंडित रामानंद शर्मा,श्रीमती मधु शर्मा सुप्रिया शर्मा,पूर्व पार्षद श्रीमती दया शर्मा,पंडित आदित्य कौशिक,पंडित सचिन शास्त्री,पंडित देवेंद्र शर्मा,पंडित वंश शर्मा,पंडित हरीश शर्मा,पंडित नवीन शर्मा, पंडित बबलू पुरी,पंडित अभिषेक शर्मा,पंडित नीरज कपिल,श्रीमती साधना शर्मा,पंडित ध्रुव कौशिक,सतीश शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।