राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के प्राचार्य ने शैक्षणिक भ्रमण संपन्न होने पर डॉ. किरन त्रिपाठी व डॉ. अर्चना रानी को दी बधाई
सचिन शर्मा
देहरादून। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा में 40 प्रोफेसर का जे.एन.यू. विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न हुआ। उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना के तहत 24 मार्च को 13 जिलों की 117 कॉलेज से 40 प्रोफेसर्स की टीम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर से उच्च शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा सचिव, व उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा हरी झंडी दिखाकर जे,एन,यू विश्वविद्यालय दिल्ली के लिए रवाना हुई, जिसमें लगभग कला संकाय व वाणिज्य संकाय के सभी विषयों के प्राध्यापकों ने भाग लिया, इसके अंतर्गत राजनीतिक विज्ञान के 7, इतिहास में 6,भूगोल के 6, समाजशास्त्र के 5, हिंदी के 5, अंग्रेजी के 3, शिक्षा शास्त्र के 2, अर्थशास्त्र के 2, संस्कृत के 2, मनोविज्ञान 1 गृह विज्ञान 1 प्रवक्ताओं ने भाग लिया, प्रथम दिवस राष्ट्रीय अभिलेखागार, व ऐतिहासिक(आर्कर्योलॉजी) म्यूजियम का भ्रमण किया गया, जहां पर पुस्तकों को प्रिजर्व करने हेतु कई प्रकार की विधियो को समझाया गया, तृतीय दिवस से लेकर अंतिम दिवस तक आधुनिक टेक्नोलॉजी से संबंधित विषयों पर व्याख्यान दिए गए, तथा साथ ही जे०एन०यू० की सेंट्रल लाइब्रेरी तथा अलग-अलग विभागों का भ्रमण करवाया गया, जहां पर आधुनिक टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी उपकरणों द्वारा अध्यापन/ प्रयोगात्मक परीक्षण कार्यों को देखा गया,साथ ही विषयों के विभागों की अलग-अलग लाइब्रेरी में उच्च कोटि के विद्वानों द्वारा निर्मित पुस्तकों का एकत्रीकरण काफी सराहनीयता था, विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट तथा लघुशोध का अच्छा एकत्रीकरण किया गया है | सेंट्रल लाइब्रेरी में भी बहुत उच्च कोटि का प्रकाशन देखने को मिला साथ ही ऑनलाइन माध्यम से पुस्तकों की जानकारी संबंधी एप के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई, अंतिम दिवस पर प्रमाण पत्र वितरण के बाद 30 /3/ 2025 को सुबह देहरादून के लिए रवाना हुए। 31 मार्च को टीम के कुछ सदस्यों द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में निदेशक से मुलाकात की गयी |