उत्तराखण्ड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने किया एकीकृत पेंशन योजना का विरोध
सचिन शर्मा
देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 19 मार्च 2025 एकीकृत पेंशन योजना (UPS) को लागू करने हेतु अपने पत्रांक संख्या 28745/xxviii/10/2025-ई-22101/2024, दिनांक 20 मार्च 2025 से इसे कर्मचारीयों को विकल्प भरने का आदेश दिया गया। जिसका कर्मचारी संघों ने प्रतियाॅ जलाकर प्रर्दशन किया।
उत्तराखण्ड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के प्रान्तीय महामंत्री रविन्द्र सिंह चैlहान ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के आव्ह्न पर आज दिनांक 01 अप्रैल 2024 को राज्य भर की आई0टी0आई0 में एकीकृत पेंशन योजना (UPS) की प्रतियाॅं जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों की एक सूत्रिय मांग पुरानी पेशन बहाली है। यहा पर उल्लेखनीय है कि 1 अक्टुबर 2005 के बाद भर्ती कर्मचारियों के लिये पहले एन0पी0एस0 और अब एकीकृत पेंशन योजना (UPS) के विकल्प भरने हेतु सरकार कर्मचारियों पर दबाव बनाना चाहती है। जबकि कर्मचारियों की एक ही मांग है कि पूरानी पेंशन को बहाल किया जाय।
इसी के विरोध में उत्तरकाशी जिले की बडकोट आई0टी0आई0 में स्वयं प्रान्तीय महामंत्री ने इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया साथ में जिलाध्यक्ष आशीष कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। देहरादून जिले में स्वय राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण पाण्डे कर्मचारियों के बीच विरोध प्रदर्शन करने पहुचें। हरिद्वार जिले में प्रान्तीय अध्यक्ष अमरीश कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी प्रकार अल्मोडा, खूंट, टांडी, हल्द्वानी, डेलना, टनकपुर, पिथौरागढ, काशीपुर, चम्पावत, श्रीनगर, टिहरी, कर्णप्रयाग, चमोली सभी जिले की आई0टी0आई0 में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अमरीश कुमार व प्रान्तीय महामंत्री रविन्द्र सिंह चैlहान द्वारा एकीकृत पेंशन योजना (UPS) के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त जिलाध्यक्ष/सचिवो, मण्डल अध्यक्ष/सचिवों, शाखाओं व संगठन के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।