संस्कृति स्कूल में दिव्य हवन समारोह के साथ हुआ नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। संस्कृति स्कूल न केवल बौद्धिक विकास पर ध्यान केंद्रित करता है, बल्कि अपने छात्रों में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को भी संजोने का प्रयास करता है। इसी उद्देश्य से 1 अप्रैल 2025 को नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर दिव्य हवन समारोह का आयोजन किया गया।
यह पवित्र अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आरंभ हुआ, जिससे वातावरण में दिव्यता और शांति का संचार हुआ। शिक्षकों और छात्रों ने पूर्ण श्रद्धा के साथ अहुतियां अर्पित कीं और ज्ञान, स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। हवन सामग्री की सुगंध से वातावरण पवित्र और शांतिमय हो गया, जिससे सभी को सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ।
छोटे-छोटे बच्चे स्कूल परिधान में इस शुभ अवसर का साक्षी बने। उन्होंने बड़ी उत्सुकता और उल्लास के साथ इस प्राचीन परंपरा का अवलोकन किया और इसके महत्व को समझा। इस आयोजन ने उन्हें भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ने का एक सुंदर अवसर प्रदान किया।
समारोह का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी और आनंद की झलक देखने को मिली।
इस शुभ अवसर पर निदेशक महोदया दिव्या पंजवानी और प्रधानाचार्य महोदया श्वेता सहगल ने सभी को नए सत्र की शुभकामनाएं दीं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
संस्कृति स्कूल ने शिक्षा केमूल्यों कोसाथ जोड़कर अपने छात्रों को एक संस्कारवान एवं सशक्त व्यक्तित्व बनाने का निरंतर प्रयास किया।