पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन का संदेश देते हुए जन्मदिवस पर रोपें समलौंण पौध
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। 1 अप्रैल को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश देते हुए जनपद पौड़ी के विकास खण्ड थलीसैंण के अन्तर्गत पट्टी ढाईज्युली के ग्राम मंझोली में अनिल भट्ट एवं ज्योति देवी ने अपनी बिटिया अंशिका के जन्मदिन पर संतरे का समलौंण पौधा रोपकर जन्मदिन को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया,पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी अंशिका की दादी कुंती देवी ने ली। कार्यक्रम का संचालन गांव की समलौण सेना नायिका ज्योति देवी ने किया,उन्होंने कहा जीवन में सोलह संस्कार आते हैं। समलौण पहल के तहत गांव गांव में समलौण सेना के रूप में छोटी छोटी इकाई के रूप में हर संस्कारों को यादगार बनाने के लिए प्रकृति के प्रति मानव का भावनात्मक रिश्ता एक रीति-रिवाज एवं परम्परा ही नहीं एक संस्कृति भी झलकती है,जिन पौधों का संरक्षण परिवार के सभी सदस्य भावनात्मक रूप से पल्लवित पोषित करते हैं,जिससे समाज भी प्रेरित होकर अपने जीवन में आज इस रीति को अपनाकर समलौण पहल एक जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से वनों को आग से बचाने एवं हर संस्कारों के उपलक्ष में समलौण पौधारोपण करने की अपील की। उक्त अवसर पर गांव की सेना की सदस्य रक्षा देवी,किरन,कोमल,आराभ आदि ग्रामीण उपस्थित थे। परिवार ने पौधारोपण जैसे पुण्य कार्य करने पर गांव की सेना को प्रोत्साहन हेतु कुछ धनराशि पुरस्कार स्वरूप भेंट किए।