नागेन्द्र इंका बजीरा में नये प्रवेशार्थियों का उत्साह से किया स्वागत
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड जखोली के नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा लस्या जनपद रुद्रप्रयाग में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं का मंगलवार को धूमधाम से स्वागत किया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को टीका लगाकर उन्हें स्कूलों में प्रवेश दिया। शिक्षकों ने बच्चों के शैक्षिक स्तर की उनके अभिभावकों के साथ चर्चा भी की। उन्होंने अभिभावकों से आनलाइन और आफलाइन पढ़ाई के विभिन्न माध्यमों के प्रति विशेष तौर पर जागरूक रहने की बात भी कही। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कापी,पेंसिल,टाफी आदि उपहार देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय में नवनियुक्त प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि बच्चों को विद्यालय की ओर से निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें,जूते,बैग,मध्यान्ह भोजन,कम्प्यूटर शिक्षा,अंग्रेजी स्पीकिंग कोर्स,संस्कृत श्लोकोच्चारण व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं विद्यालय में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों द्वारा अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा है।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह राणा,शोवेन्द्र शाह,राजेन्द्र सिंह राणा,रश्मि नेगी,भरत सिंह चौहान,प्रीति बिष्ट,गौतम भट्ट,अनिल स्नेही,उत्तमा,ज्योति गुसाई,योगेश उनियाल,देवेंद्र सिंह चौहान,सतीश राणा,धनी लाल,मोर सिंह पुण्डीर,विजय सिंह चौहान,विजयलक्ष्मी,मंगला देवी,सुमानी देवी आदि मौजूद रहे।