मसूरी में भाजपा कार्यकर्ता धूमधाम से मनाएंगे पार्टी स्थापना दिवस और अम्बेडकर जयंती
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी भाजपा के स्थापना दिवस और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर मसूरी महत्व योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने पुष्पगुच्छ और शाल बैठकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर मसूरी में भाजपा के संस्थापक सदस्य मदन मोहन शर्मा का पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शाल देकर सम्मानित किया। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर पूरी दुनिया में सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनकर उभरी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार पार्टी और देश विकास की ओर अग्रसर है उन्होंने कहा कि 44 साल पूर्व 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई थी और आज शीर्ष नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से भारतीय जनता पार्टी पूरे विश्व में पंचम लहरा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर एक सप्ताह तक मनाया जाएगा जहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर लोगों को भारतीय जनता पार्टी की नीति नीति से अवगत कराएंगे वहीं पार्टी का झंडे के साथ हर बूथ पर सेल्फी लेंगे और सोशल मीडिया में उसकी पोस्ट करेंग।े उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम कराया जाएगा अंबेडकर जी की प्रत्येक मूर्ति को पहले साफ किया जाएगा और जयंती से पूर्व संध्या पर दीप प्रचलित कर बाबा भीमराव अंबेडकर को याद किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि 6 से 15 अप्रैल तक होने वाले अनेक कार्यक्रमों के तहत कार्यकर्ता केंद्र में तीन बर की मोदी सरकार के कार्यकाल और पुष्कर सिंह धामी की प्रदेश की सरकर की द्वारा किए गए कार्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताने का काम करेगें। उन्होंने कहा कि देश में वक्फ अमेंडमेंट बिल पास हो चुका है जिसको लेकर देश में खुशी की लहर है । उन्होंने कहा की कांग्रेस ने जिस तरीके से देश से छलने का काम किया है देश की जनता को जाति और क्षेत्र बाद में बांटने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कई कानून में संशोधन कर किए हैं और वक्फ अमेंडमेंट बिल भी उसमें से एक है उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम से विरोध करना है परंतु उनके द्वारा किये जा रहे विरोध में कोई दम दिखता नहीं है उन्होंने कहा कि कांग्रेस को स्वतंत्र लोग पसंद नहीं है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, रजत अग्रवाल, महामंत्री कुशाल राणा, सतीश ढौंडियाल,मदन मोहन शर्मा सभासद अमित भट्ट,गौरी थपलियाल , रणबीर कंडारी, अनीता धनाई ,कमला थपलियाल, धर्मपाल पंवार, गंभीर पवार, उत्तम नेगी, संध्या ऐनी, आशुतोष कोठारी, जसोदा शर्मा, सुमित भंडारी,छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही , सौरभ सिंह खन्ना सहित कई लोग मौजूद थे।