चारधाम यात्रा को लेकर श्रीनगर तहसील में अहम बैठक का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर तहसील सभागार में चारधाम यात्रा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए तहसील कार्यालय श्रीनगर,एनआईटी मैदान,सिरोबगड़ में चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम स्थापित किये गये है। जिसमें कर्मियों की तैनाती कर यात्रा मार्ग से जुड़े विभागों से लेकर तमाम जानकारी कंट्रोल रूम में रहेगी। इसके साथ ही एनआईटी मैदान,आवास विकास की भूमि पर वाहनों के पार्किंग की सुविधा की गई है। लगभग तीन सौ छोटे वाहनों तथा 90 बड़े वाहनों की पार्किंग की सुविधा की गई है। कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को श्रीनगर तहसील,पुलिस प्रशासन एवं यात्रा मार्ग से जुड़े अधिकारियों ने तैयारियां पूर्ण कर दी गई है। यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए उप जिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा ने श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत यात्रा मार्ग को तीन जोन में बांटते हुए तीन जोनल अधिकारी,छह सेक्टर अधिकारियों तथा 12 समन्वय अधिकारियों की तैनाती की गई। ताकि यात्रा संबंधी कोई भी दिक्कत पेश आये तो उस पर तत्काल कार्यवाही की जा सके। यहीं नहीं पानी,शौचालय,पार्किंग की बेहतर व्यवस्था यात्रियों के लिए की गई है। फरासू,धारी देवी,कलियासौड़ स्थानों पर पानी सहित शौचालयों की व्यवस्था यात्रा के दौरान रहेगी। उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा ने बताया कि यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें,भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में तत्काल जेसीबी की तैनाती करने सहित सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रबन्ध किये गये है। तीर्थ यात्रियों को धारी देवी एवं कमलेश्वर मंदिर से जोड़ने के लिए विशेष पहल की गई है। कीर्तिनगर से स्वीत पुल तक सबसे अधिक जाम की स्थिति को देखते हुए कोतवाली पुलिस को विशेष ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के तीन साल बेमिसाल के उपलक्ष में उप जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य किट वितरण किया। इस मौके पर तहसीलदार धीरज राणा,कोतवाल जयपाल नेगी,सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी,स्वच्छ अभियान के ब्रांड एंबेसडर डॉ.बीपी नैथानी सहित समस्त अधिकारी मौजूद थे। बैठक में यूसीसी के संदर्भ में जानकारी देते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में यूसीसी में पंजीकरण कराने का आह्वान किया गया है।