जन सहभागिता से टीबी उन्मूलन संभव है : डॉ.रमेश कुंवर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी में टीबी उन्मूलन अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित निक्षय मित्र अभियान में जनपद स्तरीय अधिकारी का कर्मचारियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है इसमें उनके द्वारा निक्षय मित्र बनकर टी.बी रोगियों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है इसके साथ ही आज मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.पारुल गोयल,जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर,जिला मतस्य अधिकारी अभिषेक कुमार मिश्रा,सीएमएस जिला चिकित्सालय पौड़ी डॉ.एल.डी. सेमवाल,सीएमएस उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर,डॉ.विमल गुसाई,प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए विवेक कुमार के साथ ही विभागीय कर्मचारियों द्वारा निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लिया गया है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.रमेश कुंवर ने निक्षय मित्र बनने के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए जानकारी दी गई। टीबी उन्मूलन हेतु निक्षय मित्र टीबी रोग से पीड़ित लोगों को गोद लेने की योजना है इस योजना के तहत कोई भी सामान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि,गैर सरकारी संस्थान आदि टीबी मरीजों को गोद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से ही टीबी उन्मूलन संभव है। उन्होंने कहा कि टीबी उपचार में 6 माह तक प्रयोग होने वाली दवाओं के साथ ही मरीजों को शारीरिक पोषण की अत्यंत आवश्यकता होती है निक्षय मित्रों द्वारा टी.बी.मरीजों को दी जाने वाली पोषण किट मरीज के जल्द स्वस्थ होने में महत्वपूर्ण साबित हो रही हैं। जनपद में अभी तक टीबी के 997 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 893 टीबी मरीजों का उपचार चल रहा है। साथ ही 494 निक्षय मित्रों द्वारा 561 मरीजों पोषण किट उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने टी.बी.उन्मूलन अभियान में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से निक्षय मित्र अभियान से जुड़ने की अपील की है। डॉ.रमेश कुंवर ने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम लोग टीबी उन्मूलन के लिए जन सहभागिता के साथ टीबी रोगियों की सहायता हेतु निक्षय मित्र बन सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आशा कार्यकत्री,एएनएम या नजदीकी सरकारी चिकित्सा इकाई पर संपर्क किया जा सकता है।