पौड़ी पुलिस ने खोए हुए आईफोन व पर्यटक के गुम हुए सामान को ढूंढ़कर स्वामियों के किए सुपुर्द
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को दैनिक ड्यूटी के साथ साथ मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 21.03.2025 को महावीर सिंह निवासी-डांग श्रीनगर द्वारा CIU कार्यालय श्रीनगर में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अपने iphone (कीमत लगभग 45000 रूपये) के एनआईटी रोड श्रीनगर के पास कहीं खो जाने व वादी द्वारा आस पास काफी तलाश करने के पश्चात भी मोबाइल फोन का कुछ पता नहीं चल पाने की सूचना दी गई। पुलिस टीम द्वारा इस सम्बन्ध में CEIR पोर्टल पर में शिकायत पंजीकृत की गई साथ ही तकनीकी सहायता लेकर गुम हुए मोबाइल फोन के विषय में जानकारी की गयी। काफी प्रयासों के बाद CEIR पोर्टल के अवलोकन तथा पुलिस द्वारा इसमें की गई सम्पूर्ण जानकारी,तकनीकी सहायता व कड़े प्रयासों से उक्त मोबाइल को बरामद कर सकुशल वादी महावीर सिंह को वापस करा दिया गया। दिनांक 02.04.2025 को सचिन माहेश्वरी निवासी-जयुपर द्वारा चौकी जानकी सेतु पर आकर बताया गया कि वह गंगा घाट पर नहा रहा था तथा पैर फिसलने के बाद नदी में बह गया तथा किसी तरह से डूबने से बच निकला। लेकिन नदी में बहने के कारण मुझे अपने सामान की जानकारी नहीं हो पा रही है मैने काफी खोजबीन की लेकिन में सामान नहीं मिल पाया। इस पर चौकी जानकी सेतु पर ड्यूटीरत हेड कांस्टेबल किरण व हेड कांस्टेबल महिपाल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर वादी के गुम हुए सामान,पर्स व मोबाइल फोन की खोजबीन शुरू की गई। पुलिस कर्मियों द्वारा गंगा घाटों व आस पास की दुकानों आदि पर सभी जगह जाकर सामान की काफी खोजबीन की गयी। काफी मेहनत व प्रयास करने के पश्चात उक्त व्यक्ति के सामान,फोन व पर्स को बरामद कर पुलिस द्वारा सकुशल व्यक्ति के सुपुर्द किया गया।