राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर खिर्सू विकास खण्ड में शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया प्रशिक्षण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। स्वास्थ्य विभाग खिर्सू द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज श्रीनगर में शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया एक दिवसीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का प्रशिक्षण दिया गया साथ कृमि संक्रमण से बच्चों में होने वाले नुकसान जैसे कुपोषण और खून की कमी के बारे में बताया गया। इस मौके पर डॉ.अतुल उनियाल द्वारा बताया गया कि खिर्सू विकास खण्ड में आगामी 8 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा। जिसमें विकास खण्ड में सभी 0 से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को ऐल्बेंन्डाजाॅल की गोली खिलाई जायेगी,साथ ही डॉ.अतुल उनियाल द्वारा कहा गया कि बच्चों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने और शौच के बाद हाथ विशेष रूप से धोने पर जोर दिया जाए और बच्चों को स्कूलों में इस हेतु जागरूक किया जाए। बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिये सरकार हर 6 माह में बच्चों को निःशुल्क यह दवा खिलाती है जिसे पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर प्रबंधक एएमबी आशीष ध्यानी,ब्लाक प्रबंधक मनीष,प्रदीप रावत,स्वाती तड़ियाल,निर्मला,सपना नेगी,संगीता रयाल,शिक्षकगण एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ती आदि उपस्थित रहे।