चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री 248 नर्सिंग अधिकारियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान के प्रेक्षागृह में पांच अप्रैल शनिवार को प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा बेस चिकित्सालय के लिए 248 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण करेगे। चिकित्सा शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ.आशुतोष सयाना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा बेस अस्पताल को मिलने जा रहे 248 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण करेगे। जो बेस अस्पताल के लिए बेहतर क्षण होगा,जब पहली बार एक साथ बेस चिकित्सालय के लिए 248 नर्सिंग अधिकारी मिलेगे। डॉ.सयाना ने बताया कि नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती होने से बेस चिकित्सालय में मरीजों को वार्डो में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मिलेगी और नर्सिंग अधिकारियों की बेस अस्पताल में जो कमी थी वह पूरी हो पायेगी। डॉ.सयाना ने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के बाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के लिए बनाये गये जिम्नेजियम का भी लोकापर्ण करेगे। जबकि एमबीबीएस छात्राओं के लिए बनने वाले गर्ल्स हॉस्टल का भी शिलान्यास करेंगे।