सीएमओ ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
सुनील सोनकर
देहरादून : मसूरी में चीफ मेडिकल ऑफिसर देहरादून डा. मनोज कुमार शर्मा ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की सूची के साथ उनके अटेंडेंस चेक किये। उन्होंने सभी वार्डों में जाकर मरीजों का हाल भी जाना और उनको मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने सीएमएस डॉ.यतेंद्र सिंह को दवा वितरण कक्ष के बाहर अस्पताल में उपलब्ध सभी दवाइयों की सूची लगाने के निर्देश दिये। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा.मनोज शर्मा ने कहा कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लगातार प्रयास किया जा रहा है यहां पर डॉक्टर के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की कोई कमी नहीं है वही फोर्थ क्लास कर्मचारियों की समय-समय पर नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिले इसको लेकर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जल्द अस्पताल के साथ ही पोस्टमार्टम हाउस और पार्किंग का मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा निर्माण कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से तैयार है चार धाम में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर डॉक्टर और स्टाफ की तैनाती की जा रही है उन्होंने कहा कि मसूरी का अस्पताल भी चार धाम यात्रा रूठ पर है परन्तु यहा से कुछ डॉक्टरों की ड्यूटी चारधाम यात्रा में लगाई गई है जिसको लेकर मसूरी के लोगो ने आपत्ति जताई है जिसको लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता की जायेगी। उन्होने सीएमएस डा. यतेन्द्र सिंह को निर्देश दिये कि कोई भी डॉक्टर बाहर की दवा ना लिखे ओर अगर कोई दवाई अस्पताल में उपलब्ध ना हो तो उसको जेनेरिक दवाई लिखे। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है।