आज लक्सर में श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण की शोभायात्रा बड़े ही शोभायमान तरीके से निकली इसमें लगभग अखाड़ों के 70 महंतों ने हिस्सा लिया महंतो की इस शोभायात्रा में 6 घोड़े 2 डीजे 4 बेंड 1 तोप 4 छोटे हाथी 17 ट्रेक्टर ट्रॉली 5 कार 1 मिनी बस देखने को मिले इस शोभायात्रा में कई तरह की झांकियां भी देखने को मिली पेशवाई के दौरान सड़क पर लोगो की भीड़ का तांता लगा रहा सड़के इस शोभायात्रा को देखने वाले लोगो से भरी रही इस शोभायात्रा की कमान लक्सर उपजिलाधिकारी ने अपने हाथों में ले रखी है यह शोभायात्रा लक्सर के चन्दन पैलेस से लगभग 11 बजे शुरू हुई जो पीपली गावं के श्री पंचायती अखाड़ा उदासीन निर्वाण तक जाएगी इस शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर लक्सर पुलिस ने भारी पुलिस फोर्स तैनात की है लक्सर इंटेलिजेंस विभाग भी पिछले कई दिनों से इस पेशवाई को लेकर अलर्ट मोड़ पर है बताया जा रहा है की महंतो की इस पेशवाई में बहुमूल्य सामान भी साथ चलता है जिसे लेकर सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किये गए है सभी लोगो के ऊपर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है महंतो की इस पेशवाई के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई
लक्सर उप जिला अधिकारी ने बताया कि आज जो पेशवाई निकल रही है उसे लेकर सभी बंदोबस्त पुख्ता किए गए हैं पूरी पेशवाई की कमान हमने अपने हाथों में ली है भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है सुरक्षा तंत्र को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है किसी भी हाल में पेशवाई में कोई भी समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी