गोवर्धन पुरी के शंकराचार्य ने किया पांडे वाला परिसर का निरीक्षण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज
हरिद्वार: गोवर्धन पुरी के पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य अधोक्षजानंद महाराज ने मंगलवार को ज्वालापुर स्थित पांडे वाला परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कुंभ अवधि के दौरान पांडेवाला परिसर में प्रवास करने की बात कही।
उड़ीसा स्थित गोवर्धन पुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अधोक्षजानंद देव तीर्थ महाराज आजकल कुंभ स्नान के लिए हरिद्वार में हैं। मंगलवार को शंकराचार्य ने ज्वालापुर स्थित पांडे वाला परिसर का जायजा लिया। उन्होंने यहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। धड़ा पंचायत फिराहेडियान के पदाधिकारियों तथा सदस्यों के साथ अनेक ब्राह्मणों तथा स्थानीय निवासियों ने शंकराचार्य का स्वागत व अभिनंदन किया। ब्राह्मणों द्वारा किए जा रहे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल से शंकराचार्य के चरण पखारते हुए उनकी वंदना की गई। पदाधिकारियों द्वारा पांडे वाला परिसर की पौराणिकता एवं प्राचीनता से शंकराचार्य को अवगत कराया गया। सभी ने उनसे कुंभ अवधि के दौरान यहां पर ठहरने का निवेदन किया। ज्वालापुर वासियों द्वारा किए गए सम्मान से प्रसन्न शंकराचार्य यहां उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने सभी उपस्थित जनों को कुंभ अवधि के दौरान यहां प्रवास करने का आश्वासन दिया।
धड़े के अध्यक्ष महेश तुम्बडिया ने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य के चरण पड़ने से पूरा परिसर पवित्र हो गया है। महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ ने कहा कि यह ज्वालापुर वासियों का सौभाग्य है कि शंकराचार्य स्वयं यहां पर प्रवास करने आ रहे हैं। कोषाध्यक्ष सचिन कौशिक ने कहा कि अखाड़े के साधुओं के यहां से प्रस्थान करने के बाद जो सूनापन यहां व्याप्त हो गया था,जगद्गुरु शंकराचार्य के आने से यहां पर पुनः मेले जैसा माहौल बन जाएगा और स्थानीय निवासियों को शंकराचार्य जी के दर्शन-लाभ और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा।
इस अवसर पर डॉ शिवकुमार भक्त,विजय प्रधान,अनिल कौशिक,शुभम प्रधान,आचार्य बृजेश वशिष्ठ,योगेश्वर वशिष्ठ,प्रदीप निगारे,उमेश लुतिये,संजय खजान के,अनमोल,राकेश चक्रपाणि,प्रवीण झा,पारुल चक्रपाणि,धीरज बदन के,मनोज लुतिये,यज्ञदत्त सिखौला,सौरभ सिखौला,नितिन कौशिक,शांतनु सिखौला,पार्षद आनंद सिंह नेगी,पार्षद प्रमोद सैनी,अंकुर पालीवाल,राजीव झा,अमित झा,कार्तिक झा,अजय हेम्मन के,विपुल मिश्रोटे,सुधीर मिश्रा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।