नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ छात्र संगठनों ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय गेट पर किया प्रदर्शन
नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ छात्र संगठनों ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय गेट पर किया प्रदर्शन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ छात्रों ने विश्वविद्यालय गेट पर प्रदर्शन किया। आइसा की नगर सचिव प्रियंका खत्री ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर परीक्षाओं में धांधली होना नीट व सरकार की लापरवाही को दर्शाता है,देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होना शर्मनाक है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली ने इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि तत्काल रूप से दोषियों की पहचान कर कार्यवाही की जाय। नीट परीक्षा में कुल 720 अंकों में 685 अंक लाकर अखिल भारतीय स्तर पर 7158 रैंक लाने वाली नीट परीक्षा की अभ्यार्थी वीनस चौधरी ने कहा कि जिन भी सेंटर्स में धांधली हुई है,या ग्रेस नंबर दिए गए हैं,उन सभी सेंटर्स की जांच होनी चाहिए,व जांच में गड़बड़ पाए गए सेंटर्स पर परीक्षा दुबारा आयोजित करवाई जानी चाहिए। रोबिन असवाल ने कहा कि यदि तत्काल रूप से इस प्रकरण में सरकार व नीट द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो देशभर के युवा सड़को पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालो में अंकित उछोली,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष,रोबिन सिंह असवाल,पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रियंका खत्री नगर सचिव,आइसा समरवीर,आशुतोष नेगी,शिवांक,सोनी,सोनम,राजेंद्र,दिव्यांशु थपलियाल आदि उपस्थित रहे।