एल्बेंडाजोल गोली खाने से बच्चे रहे कृमि से मुक्त,बने रहेंगे हर दिन स्वस्थ--डॉ.सुरेन्द्र
एल्बेंडाजोल गोली खाने से बच्चे रहे कृमि से मुक्त,बने रहेंगे हर दिन स्वस्थ--डॉ.सुरेन्द्र
मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल छात्रों को खिलाई एल्बेंडाजोल की गोली
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एल्बेंडाजोल की गोलियां बांटी गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत के दिशा-निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम के तहत पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को कृमि मुक्त करने के उद्देश्य से एल्बेंडाजोल की गोली प्रत्येक छात्र-छात्रा को खिलाई गई। इस मौके पर कम्युनिटी मेडिसिन के अस्सिटेंट प्रो.एवं पैरामेडिकल कोर्स के प्रभारी डॉ.सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (NDD) का मुख्य उद्देश्य एक साल से लेकर 19 साल के बच्चों में बढ़ रही मृदा-संचारित हेल्मिन्थ्स जैसी बिमारियों को रोकना और लोगों में इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाना है। कृमि रोग बच्चों की आंतों को प्रभावित कर उनमें मानसिक विकार,एनीमिया और कुपोषण जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। इसके बच्चों को बचाने के लिए हर साल उक्त दिवस मनाकर बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाकर कृमि से मुक्ति दिलाई जाती है। इसके साथ ही एल्बेंडाजोल गोली खाने के विस्तार से लाभ भी बताये। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल छात्रों के अलग-अलग बेच को दवा खिलाई गई। इस मौके पर आरकेएसके काउंसलर मनमोहन सिंह ने एल्बेंडाजोल गोली हरके छात्र-छात्राओं को बांटी गई इसके साथ ही छात्रों को कृमि मुक्त करने हेतु हर छात्र को एल्बेंडाजोल की गोली खाने का आह्वान किया है। कहा कि कृमि मुक्त जो बच्चा रहेगा उसका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, पोषण की स्थिति ठीक रहेगी और बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप स्वस्थ्य रहेगे। इस दौरान छात्रों ने एल्बेंडाजोल गोली खाओ स्वस्थ रहो के नारे भी लगाये और पास-पड़ोस और मौहल्लों के बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल खिलाने और जागरूक करने का संकल्प लिया।