एड०अरुण भदौरिया ने एसएसपी को जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर प्रबोधानन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिए करने को भेजा पत्र
एड०अरुण भदौरिया ने एसएसपी को जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर प्रबोधानन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिए करने को भेजा पत्र
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।वरिष्ठ एड०अरुण भदौरिया ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने लिए पत्र लिखा है और स्वामी प्रबोधानन्द लगाए गए आरोपों की जांच की जाए।जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी पर प्रबोधानंद महाराज ने हरिद्वार के पत्रकारों की निष्पक्षता व योग्यता पर सवाल खड़े करके बयान दिया कि हरिद्वार के पत्रकारों का क्या स्टाइल है हमारी न्यूज़ नहीं चलने देते,इसके अलावा काली मठ में सनातन विरोधी गतिविधियां चलना बताया और यह भी अपने बयान में बताया की कई बार उन्होंने गतिविधियों को उजागर किया और उन्होंने यह भी बताया कि मुझे विश्वास सूत्रों से पता चला है कि प्रशासन और काली मठ के लोग उनकी हत्या करने की साजिश कर रहे हैं 2 महीने से देख रहा हूं की भिन्न-भिन्न प्रकार के षड्यंत्र किया जा रहे हैं और यह भी बयान दिया कि यदि मेरी हत्या होती है तो उसके जिम्मेदार जिला प्रशासन और काली मठ के लोग होंगे ,साथ ही उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो विधायक बनने के बाद मंत्री न बनकर सीधे मुख्यमंत्री जो उनकी योग्यता और कार्यशैली को दर्शाता है उनकी योग्यता पर भी स्वामी प्रबोधानंद महाराज ने प्रश्न चिन्ह एक बार फिर लगा दिया की दिल्ली में केदारनाथ का उद्घाटन के समय काली मठ के आचार्य के साथ उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फसाया ,उद्घाटन में ले गए जबकि प्रबोधानंद महाराज को अच्छी तरह से जानकारी है कि मुख्यमंत्री के काफी सलाहकार और सिक्योरिटी आदि होती है परंतु और प्रबोधानंद महाराज ने मुख्यमंत्री की योग्यता और कार्यशैली पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह लगाया ,जिस पर हरिद्वार के अरुण भदोरिया एडवोकेट ने एक प्रार्थना पत्र एसएसपी हरिद्वार को आज देते हुए समस्त जानकारी से अवगत कराते हुए प्रबोधानंद महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है महामंडलेश्वर प्रबोधानंद महाराज से जांच में यह तथ्य भी लिए जाएं कि काली मठ में सनातन विरोधी गतिविधियां क्या पाई गई और क्या-क्या गतिविधियां रही है प्रबोधानंद महाराज ने जिला प्रशासन व काली मठ के लोगों के मध्य क्या शांद गांठ पाया और हत्या करने की साजिश वर्तमान तक किस आधार पर इनके द्वारा वीडियो में वायरल किया गया प्रबोधानंद महाराज द्वारा 2 महीने से भिन्न-भिन्न प्रकार के षड्यंत्र देखे जाने अपने बयान में बताए हैं उन षडयंत्रों के संबंध में पूर्ण जानकारी ली जाए ।जिला प्रशासन पर प्रबोधानंद महाराज को सहयोग करते हुए गनर दिया गया इसके बावजूद जिला प्रशासन पर हत्या कराई जाने का घिनौना आरोप किस प्रकार लगाया, किसके कहने पर वीडियो में यह बयान वायरल किया गया काली मठ में 24 घंटे पुलिस की गार्ड के बीच में आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश आनंद जी महाराज रहते हैं इन तथ्यों की जानकारी महामंडलेश बर प्रबोधानंद महाराज को है या नहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की योग्यता पर प्रश्न चीनह किसके कहने पर लगाया गया है इन सभी तथ्यों को जांच में लेकर थाना अध्यक्ष श्यामपुर को एसएसपी हरिद्वार के माध्यम से प्रार्थना पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है।