आदर्श विद्यालय खलियाण बांगर के छात्र सागर का राज्य स्तरीय स्पैल जीनियस प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर खुशी की लहर
आदर्श विद्यालय खलियाण बांगर के छात्र सागर का राज्य स्तरीय स्पैल जीनियस प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर खुशी की लहर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड जखोली के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय खलियाण बांगर के कक्षा पांच में अध्ययनरत छात्र सागर का मैथ्स वीजार्ड स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश चन्द्र सहित समस्त विद्यालय परिवार व क्षेत्रीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। विदित हो कि छात्र सागर ने स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में न्याय पंचायत व विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान व जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया है। सागर के मार्गदर्शक शिक्षक व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश चन्द्र ने बताया है कि छात्र सागर खेलकूद व पठन-पाठन के साथ ही विद्यालय की अन्य पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों में भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करता है। प्रधानाध्यापक सतीश चन्द्र ने बताया है कि इससे पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राएं राज्य स्तर पर अंग्रेजी सुलेख,कबड्डी व खो खो प्रतियोगिता में भी राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। छात्र सागर के चयन पर प्रधानाध्यापक सतीश चन्द्र,शिक्षक रणवीर लाल,अभिभावक संघ अध्यक्ष पवित्रा देवी,प्रधान विछना देवी,क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य अभिभावकों ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।