भाजपा की अनूठी पहल,मेयर के संकल्प पत्र के लिए जनता से लिए सुझाव
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने एक नई दिशा में कदम बढ़ाते हुए जनता से सीधे जुड़ने की अनूठी पहल की है। पार्टी ने अपने मेयर प्रत्याशी किरण जैसल का संकल्प पत्र पूरी तरह से जनता के सुझावों पर आधारित बनाने का निर्णय लिया है।
भाजपा जिला हरिद्वार के अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि यह प्रयास पार्टी को आम जनता के करीब लाने और उनकी प्राथमिकताओं को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम साबित होगा। भाजपा ने यह साफ कर दिया है कि विकास योजनाएं अब जनता की इच्छाओं और जरूरतों के अनुरूप ही बनाई जाएंगी। पार्टी का मानना है कि बिना जनता की भागीदारी के कोई भी संकल्प पत्र अधूरा रहता है। इसी सोच के तहत नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सुझाव एकत्र किए गए, ताकि जनता की वास्तविक अपेक्षाओं को समझकर उन्हें पार्टी के एजेंडे में शामिल किया जा सके। भाजपा का यह प्रयास साबित करता है कि पार्टी केवल वादों तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि जनता की समस्याओं और सुझावों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता देगी।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नगर विधायक मदन कौशिक ने भाजपा की इस रणनीति की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी का उद्देश्य ऐसे वादे करना नहीं है जो जनता पर थोपे जाएं। भाजपा चाहती है कि नगर निगम का विकास जनता की आवश्यकताओं और सुझावों पर आधारित हो। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का अधिकार है कि वह यह तय करे कि उसका शहर किस दिशा में और किस तरीके से विकसित हो। भाजपा इस अधिकार का सम्मान करती है और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में भाजपा ने जनता से सुझाव एकत्र करने की प्रक्रिया को और मजबूत किया है, जिससे पार्टी की योजनाएं और नीतियां पूरी तरह से जनभावनाओं पर आधारित हो सकें। इस पहल से भाजपा की छवि एक ऐसी पार्टी के रूप में उभर रही है जो जनता की बात सुनती है और उनकी जरूरतों को प्राथमिकता देती है। भाजपा का यह प्रयास न केवल विकास कार्यों को दिशा देगा बल्कि राजनीति में एक सकारात्मक बदलाव भी लाएगा।
नगर निगम चुनाव प्रभारी ज्योति गैरोला ने जानकारी दी कि आज हरिद्वार शहर के प्रमुख चौराहों पर सुझाव पेटिकाएं रखी गई,इनमें राठी चौक, हर की पौड़ी, वाल्मीकि चौक, शिव मूर्ति चौक, शंकराचार्य चौक, श्री राम चौक, कटरा बाजार, पुलजटवाड़ा, सब्जी मंडी, ज्वालापुर, राजा गार्डन, जगजीतपुर चौक, बाजार, कनखल और पुलिस थाना कनखल जैसे प्रमुख स्थान शामिल थे। इन सुझाव पेटिकाओं ने जनता को अपनी राय व्यक्त करने का एक सीधा मंच प्रदान किया। यह कदम जनता की भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ-साथ भाजपा के विकास एजेंडे को भी मजबूती देगा। इस प्रक्रिया से नागरिकों को अपनी आवश्यकताओं और विचारों को सीधे पार्टी तक पहुँचाने का अवसर मिला, जिससे पार्टी का संकल्प पत्र और भी सशक्त और यथार्थवादी बन सके।
राजा गार्डन पर घोषणा पत्र के लिए सुझाव एकत्र करते हुए जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने कहा कि भाजपा का यह प्रयास विपक्षी दलों के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है, क्योंकि इससे भाजपा की छवि एक जनसमर्थक और विकासोन्मुख पार्टी के रूप में और अधिक मजबूत हुई है। इस अनूठी पहल से यह साबित होता है कि भाजपा केवल घोषणाओं में विश्वास नहीं करती, बल्कि जमीनी स्तर पर जनता की आवाज को महत्व देकर वास्तविक बदलाव लाने का संकल्प रखती है।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ललित सचदेवा विकल राठी विनय अग्रवाल भोला शर्मा आशीष चौधरी मृदुल कौशिक ओम कुमार हर्ष वर्मा वरुण चौहान देवेश वर्मा सुमित लखेड़ा दिनेश कालरा मनोज चौहान पंकज बागड़ी प्रशांत चौधरी सौरभ चौहान शुभम चौहान सुबे सिंह लोकेश पाल सुदेश कुमार सोनी आदि उपस्थित रहे।