हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर के विरोध में आंदोलन के लिए एकजुट हों व्यापारी : राजीव पराशर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विजय कुमार बंसल
हरिद्वार। हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर शहर व्यापार मंडल प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से निरंतर भ्रमित ना करने की अपील करता रहा है लेकिन जन भावनाओं के विपरीत निरंतर प्रदेश सरकार कॉरिडोर के प्रति व्यापारियों की भावनाओं से खिलवाड़ करती आ रही है। प्रदेश के मुखिया द्वारा निरंतर अपनी सभी सभाओं में हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर के प्रति जो उत्सुकता दिखाई जा रही है वह देवभूमि और हरिद्वार की पौराणिकता को ताक पर रखकर हरिद्वार का विनाश कर हरिद्वार के व्यापारियों को उजाड़ने की तैयारी कर रही है। शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पराशर द्वारा बताया गया कि शहर व्यापार मंडल बहुत जल्द हरिद्वार शहर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है उसके लिए हरिद्वार के व्यापारियों को लंबे समय तक हरिद्वार का कारोबार बंद करना पड़े उसके लिए हरिद्वार का व्यापारी परिवार सहित इस आंदोलन में शामिल होने के लिए एकजुट होगा और उनकी सभी इकाइयों द्वारा निरंतर हरिद्वार के व्यापारियों को जागरूक करते हुए इस आंदोलन की अपील करने की तैयारी शहर व्यापार मंडल द्वारा की जा रही है। यदि प्रदेश सरकार द्वारा इस पर अपनी मानसिकता को बदल ना गया तो शहर व्यापार मंडल इस निकाय चुनाव में भी व्यापारियों से इस चुनाव का बहिष्कार करने की अपील करेगा।