नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी ने किया धुआंधार प्रचार
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। नगर निगम के चुनाव में धीरे धीरे मौसम के साथ गर्मी आ रही हैं! आम आदमी पार्टी भाजपा,और काग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने अब उतरी हरिद्वार के वार्डो में प्रचार बडा दिया है! इसी क्रम में आज काग्रेंस मेयर प्रत्याशी ने वार्ड नंबर 05 कैलाश भट्ट, व वार्ड नंबर 04 के महावीर बषिष्ठ के वार्डो में जोरदार प्रचार किया! इस अवसर पर काग्रेस की मेयर प्रत्याशी श्रीमती अमेरेश ने लोगों से घर घर जाकर वोट की अपील की इस अवसर पर प्रधान टाइम्स के सम्वाद दाता से वार्ता में श्रीमती अमरेश ने कहा हरिद्वार का इस समय सबसे बडा मुद्दा कोरीडोर का है! यदि कारीडोर बनता है तो हरिद्वार नगर के सैकड़ों परिवारों के सामने रोजीरोटी का संकट खडा हो जायेगा! उन्होंने कहा हरिद्वार के भाजपाई करते तो है धर्म की बात किंतु आज हरिद्वार की धार्मिक स्थलों पर भाजपाईयों के षड़यंत्र लगातार उजागर हो रहें हैं! भाजपा सरकार में मंहगाई भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुँच ग ई है! कहने को तो भुमिगत विघुत सप्लाई की जा रहीहै उन्होंने कहा मै भाजपा से पुंछ ना चाहती हूँ कि! क्या अब विजली व्यवस्था दुरुस्त हो गई है! क्या बिजली की तारे अब बाहर दिखाई नही देती फर्क इतना है कि अब तारों का जाल बिजली की नहीं अन्य प्रकार की तारो का बन गया है।
इस अवसर पर वार्ड नंबर चार के प्रत्याशी महावीर बषिष्ठ,सुभाष कपिल,शिव कुमार कश्यप,अनुज गुप्ता,डा0 सुशील, प्रदीप अग्रवाल,कविता बषिष्ठ रमा चौधरी सुजीत कौर संतोष चौहान,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता जन सम्पर्क अभियान में शामिल रहे।