चिन्मय डिग्री कॉलेज में ली गई नशे से दूर रहने की शपथ
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 12 8.2024 को चिन्मय डिग्री कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एंट्री ड्रग सेल के द्वारा प्रातः 9:00 बजे महाविद्यालय प्रांगण में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विषय पर "विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त" पर एक शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं, प्राचार्य डॉक्टर आलोक अग्रवाल, नोडल अधिकारी डॉक्टर पी के शर्मा, सभी शिक्षक गण एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया। इस शपथ ग्रहण समारोह में महाविद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राओं एवं 60 शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया।
नोडल अधिकारी डॉक्टर पीके शर्मा द्वारा विगत 4 वर्षों में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र/छात्राओं से आह्वान किया कि हमें उत्तराखंड राज्य तथा हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने हेतु अपना योगदान देना होगा। महाविद्यालय की एंट्री ड्रग सेल द्वारा शिवालिक नगर में एक जन जागरण रैली भी निकाली गई जिसमें शिवालिक नगर निवासियों को नशा न करने का संदेश दिया गया। रैली को झंडी दिखाते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आलोक अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को नशा न करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया गया। यह रैली ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉक्टर पीके शर्मा एवं सदस्य डॉक्टर स्वाति शुक्ला ,श्रीमती सुरभि गुप्ता, हिमांशु सिंह, डॉक्टर ओमकांत एवं संतोष कुमार के दिशा निर्देशन में आयोजित की गई।
यह रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर शिवालिक नगर के विभिन्न क्लस्टर, मेन रोड बाजार एवं चिन्मय चौक होते हुए महाविद्यालय गेट पर समाप्त हुई। इस रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं में शिवालिक नगर में रहने वाले लोगों को मादक पदार्थों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस रैली में सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर (तरंग, कनिष्क, नीलम, निशु, खुशबू आदि) के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। एंटी ड्रग सेल द्वारा आज ही के दिन कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के 50 से अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। नोडल अधिकारी डॉक्टर पीके शर्मा, एंटी ड्रग के सदस्य डॉक्टर आनंद शंकर सिंह, डॉक्टर ओमकान्त, डॉ स्वाति शुक्ला, श्रीमती सुरभि गुप्ता, अभिनव ध्यानी ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर पी के शर्मा ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया और साथ ही नशे से दूर रहने का आह्वान किया।