श्रीनगर की सड़कें खस्ताहाल,नगर निगम बेपरवाह
श्रीनगर की सड़कें खस्ताहाल,नगर निगम बेपरवाह
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर के अन्तर्गत शहर की सड़कों की हालत खस्ताहाल बनी हुई हैं। प्रशासन बेखबर बना हुआ है। क्षेत्रीय लोगों ने खस्ताहाल हुई सड़कों की मरम्मत करने की मांग की है। नगर क्षेत्र के तहत विभिन्न मौहल्लों की सड़कों पर जगह जगह गड्डे व जीर्ण शीर्ण अवस्था में होने के कारण क्षतिग्रस्त सड़कें दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान नगरपालिका की सड़कों पर काफी पैसा खर्च किया गया था। दरसल कई सड़कों पर डामरीकरण तो कई सड़कों पर कंक्रीट व कई सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइलें लगाई गई थीं। इसके बावजूद नगर निगम की हर मौहल्लों में सड़कें खस्ताहाल बनी हुई हैं। इनमें शहर में से न्यू कमलेश्वर मौहल्ला,केदार मौहल्ला,कमलेश्वर बगवान आम्रकुंज,नर्सरी रोड़ सहित विभिन्न मौहल्लों की सड़कें जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं। न्यू कमलेश्वर मौहल्ला की सड़क सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के पास तो पूरी तरह से गड्डे एवं जीर्ण शीर्ण के साथ जगह जगह पर क्षतिग्रस्त है। इसी तरह कमलेश्वर,केदार मौहल्ला,आम्रकुंज,नर्सरी रोड़ आदि मौहल्लों की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हैं। दरअसल बारिश के मौसम में सड़कों पर हुए गड्ढों में बरसाती पानी भरने से आम राहगीरों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी कांग्रेस नेता लाल सिंह नेगी ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस शासन में नगरपालिका के अन्तर्गत सड़कों की मरम्मत कार्य किया गया,परन्तु जब से भाजपा सरकार ने नगरपालिका क्षेत्र को नगर निगम में उच्चीकृत किया गया है,तब से श्रीनगर की सड़कें खस्ताहाल स्थिति में हो गयी है। उन्होंने शासन प्रशासन व नगर निगम श्रीनगर से जीर्ण शीर्ण सड़कों की मरम्मत कार्य करने की मांग की है।