विद्यालय शिक्षा सचिव विनोद प्रसाद सेमल्टी को अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मण्डल का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर शिक्षकों ने दी बधाई
विद्यालय शिक्षा सचिव विनोद प्रसाद सेमल्टी को अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मण्डल का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर शिक्षकों ने दी बधाई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सचिव विनोद प्रसाद सेमल्टी को अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मण्डल नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर शिक्षक कर्मचारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि सेमल्टी अब तक शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य से लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी,डायट प्राचार्य व उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद में अपर सचिव जैसे पदों पर बखूबी निर्वहन कर चुके हैं। वे वर्तमान में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में सचिव के रूप में काम काज देखने के साथ ही कुमाऊं मण्डल के अपर शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी संभालेंगे। विदित हो कि विद्यालय शिक्षा परिषद अपर सचिव के रूप में विनोद प्रसाद सेमेल्टी का कार्य बहुत सराहनीय रहा है। उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए शिक्षकों ने आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में विद्यालयी शिक्षा परिषद व कुमाऊं मण्डल अपर शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार बेहतरीन तरीके से संचालित होगा। शिक्षकों ने उनको अतिरिक्त प्रभार मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में शिक्षक कर्मचारियों व छात्र छात्राओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जायेगा। गौरतलब है कि सेमल्टी पूर्व में रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी,पिथौरागढ़ सहित कई जिलों में मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद सहित कई अहम जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। विदित हो कि शिक्षा अधिकारी सेमल्टी शिक्षकों के पसंदीदा अधिकारियों में सुमार किए जाते हैं। उनको अपर शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर बधाई देने वालों में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत,जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण,जिलामंत्री बीरेंद्र सिंह बर्तवाल,कोषाध्यक्ष दिंगबर सिंह पंवार,राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी,बीरेंद्र सिंह राणा,आरएम काला आदि ने उन्हें बधाई दी है।