एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने तीन बालकों को परिजनों को सुपूर्द कर उनके चेहरो पर लौटाई मुस्कान
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने तीन बालकों को परिजनों को सुपूर्द कर उनके चेहरो पर लौटाई मुस्कान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/ पीयूष सूरी
हरिद्वार।AHTU जनपद हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक नगर( नोडल अधिकारी AHTU) जूही मनराल के निकट पर्यवेक्षण में एवं शाखा प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व मेंजनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा पूर्व में नगर कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र से तीन बालकों को रेस्क्यू किया गया था।(1) बालक अनस पुत्र नसीम उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम राजुपुर थाना देवबंद ज़िला सहारनपुर को दिनांक 10 /09/2024 को रेस्क्यू किया गया था।(2) बालक कपिल पुत्र स्वरूप सिंह उम्र 12 वर्ष (3) बालक चमन पुत्र स्वरूप सिंह निवासीगण हाल पता शिवनगर कैंप रुद्रपुर मूल निवासी उनाई खालसा बहेड़ी (बरेली) यूपी इन दोनों बालकों को दिनांक 11/09/24 को सीसीआर हरिद्वार के पास से रेस्क्यू किया गया था।टीम द्वारा उपरोक्त बालक अनस के संबंध में तो जनपद सहारनपुर के देवबन्द थाने में fir no 500/2024 धारा 137(2) BNS दिनांक 04/09/2024 पंजीकृत हैं।12/09/24 को टीम द्वारा बालक अनस के परिजन (बालक के सगे बड़े भाई एजाज पुत्र नसीम निवासी ग्राम राजूपुरा थाना देवबंद ज़िला सहारनपुर) एवं संबंधित थाने के विवेचक SI शेषपाल सिंह मय हेका0 विकास ।तथा बालक कपिल व बालक चमन उपरोक्त के परिजनों (माताजी शान्ति देवी निवासी हाल पता शिवनगर कैंप रुद्रपुर मूल निवासी ग्राम उनाई खालसा बहेड़ी बरेली यूपी) तीनों बालकों के परिजनों को बुलाकर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किए गए जहां पर समिति द्वारा बालकों व उनके परिजनों की उचित काउंसलिंग की गई और बाद आवश्यक/ विधिक कार्यवाही के बालको को।बालक अनस को विवेचक SI शेषपाल सिंह को तथा बालक कपिल व चमन (दोनों सगे भाइयों )को उसकी माताजी शान्ति देवी की सुपुर्दगी में दिया गया।बाल कल्याण समिति नीलम मेहता ,सदस्य मंजू अग्रवाल, सदस्य सोमा देवी, सदस्य नौमान साबिर सदस्य बालक के परिजनों द्वारा जनपद हरिद्वार की ÀHTU टीम व उत्तराखंड पुलिस के उच्चाधिकारियों की काफ़ी प्रशंशा भी की गई।इस प्रकार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार द्वारा तीन बालकों को परिजनों को सुपूर्द कर उनके चेहरो पर मुस्कान लाई गई।