विघ्नहर्ता है भगवान श्री गणेश:संजय सैनी
विघ्नहर्ता है भगवान श्री गणेश:संजय सैनी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
प्रमोद गिरि
हरिद्वार। भीमगोड़ा स्थित गुसाई में पंचमुखी सेवा संघ के संयोजन में भगवान श्रीगणेश का 15वा गणेश महोत्सव धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस मौके पर भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना कर लोककल्याण की कामना की गई।इस अवसर पर श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक गिरि व एड० कुणाल गिरि ने समाज सेवी आप नेता संजय सैनी को प्रतिक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर समाज सेवी आप नेता संजय सैनी ने कहा कि भगवान श्रीगणेश विघ्नहर्ता है भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। सभी विघ्न बाधाएं दूर होती हैं। प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है।इस मौके डा अशोक गिरि ने कहा कि भगवान गणेश की पूजा से जीवन में आने वाली सभी विघ्न बाधाएं समाप्त हो जाती हैं। भगवान गणेश ने अपने माता पिता भगवान शिव और देवी पार्वती की परिक्रमा कर सभी देवताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।हम सभी को भगवान श्री गणेश भगवान से प्रेरणा लेकर अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिए। श्रद्धा समर्पण भाव से भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से सभी जीवन की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस अवसर पर पंचमुखी सेवा संघ के संयोजक मोनी गिरि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। ।प्रमोद गिरि,अनिकेत गिरि, मंजीत सुरजीत वर्मा, डब्बू गिरि, काका कोशल, रीतू देवी,डोली गिरि, राहुल गिरि,आकाश गिरि,मोनी गिरि ने भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की।