ब्रह्मलीन स्वामी अवधूत चन्दन देव महाराज को संतो महंतो ने अर्पित की श्रद्धांजलि
ब्रह्मलीन स्वामी अवधूत चन्दन देव महाराज को संतो महंतो ने अर्पित की श्रद्धांजलि
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। भूपतवाला स्थित अवधूत चन्दन देव आश्रम मे ब्रह्मलीन गुरुदेव अवधूत चन्दन देव महाराज की पावन पुण्यतिथि संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत स्वामी श्री नरसिंह देव महाराज ने कहा गुरुजनों के श्री मुख से निकले पावन वचन और गुरु की वाणी भक्तों के जीवन को सही दिशा प्रदान करते हुए कल्याण की ओर अग्रसर करती है सतगुरु के श्री मुख से निकलने वाला एक-एक वचन भक्तों के लिए कल्याणकारी होता है इस पृथ्वी लोक पर ईश्वर के प्रतिनिधि रूप में गुरु परमात्मा रूप में विद्यमान है जो हमें धर्म कर्म भजन सत्संग गरीब दास महाराज वाणी आदि अनेकों सत्य कर्मों के माध्यम से ईश्वर की ओर ले जाते हैं धर्म कर्म परोपकार ही इस पृथ्वी लोक पर मनुष्य के कल्याण का माध्यम जो हमें सतगुरु ही दिखाते हैं इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कृष्णानन्द स्वरूप महाराज ने कहा वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरुजनों का सानिध्य प्राप्त होता है सतगुरु के चरणों और उनके श्री मुख से निकलने वाले एक-एक शब्द में मनुष्य जीवन कल्याण का रहस्य छिपा हुआ है जो गुरु के वचनों को ध्यान से सुनते हैं उन्हें अपने जीवन में धारण करते हैं उनका सदैव ही कल्याण होता है सतगुरु से बड़ा हमारा कोई और हितैसी नहीं होता जो सतगुरु के बताये मार्ग पर चलते हैं उनका सदैव ही कल्याण होता है इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक वरिष्ठ समाजसेवी श्री बृजभूषण विद्यार्थी ने कहा गुरुजनों का पावन सानिध्य पावन गंगा जल के समान पवित्र होता है जो भक्त गुरु के ज्ञान की गंगा में गोते लगा लेते हैं उनका लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं संत महापुरुषों की संगत बड़े ही भाग्य से प्राप्त होती है गुरुजनों के पावन वचन मनुष्य जीवन को सार्थक कर देते हैं इस अवसर पर महंत रविदेव वेदांताचार्य महाराज महंत विष्णु दास महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत गंगा दास पटवारी महाराज स्वामी नरसिंह देव महाराज स्वामी कृष्णानन्द स्वरूप महाराज स्वामी मेहर दास महाराज परम अध्यक्ष स्वामी अखण्डानन्द शास्त्री महाराज स्वामी स्वयंभू देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज सहित अनेको आश्रमों के महंत श्री महंत महामंडलेश्वर भक्तजन कार्यक्रम में उपस्थित इस अवसर पर भक्तजनों ने संत महापुरुषों के श्री मुख से बही ज्ञान की गंगा में गोते लगाकर अपने जीवन को धन्य किया।