विश्व हिंदू परिषद समरसता विभाग ने किया भगवान वाल्मीकि प्राकट्योत्स्व पर विशाल संगोष्ठी का आयोजन
विश्व हिंदू परिषद समरसता विभाग ने किया भगवान वाल्मीकि प्राकट्योत्स्व पर विशाल संगोष्ठी का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून।विश्व हिंदू परिषद समरसता विभाग के द्वारा आई आर डीसी ऑडिटोरियम निकट सर्वे चौक स्थल पर भगवान वाल्मीकि प्राकट्योत्स्व पर विशाल संगोष्ठी की गई।विश्व हिंदू परिषद समरसता विभाग के द्वारा शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे से कार्यक्रम स्थल पर भीड़ जुटाना शुरू हो गई शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में आम हिंदू समाज ने कार्यक्रम में पधारे बौद्धिक वक्ता विनायक राव देशपांडे जी को गंभीरता से सुना जिसमें कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान वाल्मीकि, संत रविदास व राम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया गया जिसमें स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती रामकृष्ण मिशन, भगवत प्रसाद मकवाना, जगराम जी
मुख्य वक्ता विनायक राव देशपांडे, प्रांत अध्यक्ष विहिप रविदेव आनंद, प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार जी रहे
मुख्य वक्ता विनायक राव देशपांडे द्वारा लगभग 1 घंटे भगवान वाल्मीकि जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने अस्पृश्यता पूरी तरह समाप्त करने के लिए कई मंत्र दिए उन्होंने बताया कि इस समाज में रहने वाले समस्त सनातनी हिंदू उनके अंदर ईश्वर का रूप है वह सभी एक समान है और देश के अंदर किसी भी प्रकार से अस्पृश्यता की भावना मुगलों के आने से पहले नहीं थी मुगलों के द्वारा अस्पृश्यता को विकसित कर हिंदू समाज को बांटा गया
उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद हर प्रकार से हिंदू समाज को एकजुट करने में लगा हुआ है जो लोग आज समाज को तोड़ने की बात करते है। वह यह जान ले कि अब यह समाज टूटने वाला नहीं है क्योंकि जिस भेद के चलते इस समाज को दूर किया गया था सनातनी समाज जान चुका है हम सब एक ही रक्त की संताने हैं हम सब के पूर्वज एक ही है। भगवान वाल्मीकि का चरित्र की महानता को हम सभी को आत्मसात करना होगा जिनके द्वारा श्री राम की महानता को घट-घट तक रामायण के माध्यम से पहुंचाने वाले यही महान व्यक्तित्व है । आज हमें फिर कुछ संकल्प लेने होंगे सिर्फ राम मंदिर बनाकर प्राण प्रतिष्ठा कर उसकी पूजा अर्चना करना ही हमारा संकल्प नहीं था हिंदू समाज को एकजुट करना सभी मतभेदो को सभी जातिगत अव्यवस्थाओ को समाप्त कर एक भाव राम सबके हो और हम सभी राम के हो कई प्रसंगों के माध्यम से उन्होंने उपस्थित जनसमूह को केंद्रित किया और पूरा सलाहकार खचाखच भरा हुआ था कार्यक्रम को बहुत सुंदर व्यवस्थित किया गया था जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय क्रांतिकारी वाल्मीकि मोर्चा के संस्थापक भगवत प्रसाद मकवाना, रवीदास समाज का नेतृत्व करने वाले पूर्व डीएसपी जगराम सिंह, स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती रामकृष्ण मिशन, श्रीमती अनीता रावत , संजय कुमार प्रांत प्रचार प्रमुख, नवीन गुप्ता प्रांत टोली समरसता विभाग, विकास वर्मा बजरंग दल साप्ताहिक मिलन प्रमुख, आचार्य सुभाष जोशी प्रांत मठमंदिर प्रमुख, विभाग मंत्री आलोक सिंह अध्यक्ष अनिल मेसन, संजीव बालियान,मंत्री श्याम शर्मा,विशाल चौधरी, अनुज वर्मा, प्रीति शुक्ला, भूपेंद्र चौधरी सिद्धांत बडोनी अनिल चौहान शेर सिंह थापली, राघव उपाध्याय , वैभव मिश्रा राजा वर्मा अंकित कुलदीप रोहिला, हरीश कोहली , चन्दन नेगी, राजीव राजौरी
व सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित रहे जिन्होंने हिंदू समाज को दिया एकजुटता का संदेश
विश्व हिंदू परिषद समरसता विभाग के द्वारा सजाया गया विशाल मंच हिंदू हम सब एक हैं एक विशाल परिपाटी को तैयार करने का लिया गया मजबूत संकल्पl कार्यक्रम से पहले ऑडिटोरियम में ही 17 मिनट श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक डॉक्युमेंट्री मूवी दिखाई गई जिसमें राम मंदिर के 500 वर्षों का संघर्षों का एक सूक्ष्म रूप मैं प्रस्तुत किया गया जो उपस्थित लोगों के अंदर उत्साह का एक भाव जाग रहा था उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों को श्री राम मंदिर मॉडल व , भगवा शॉल से सम्मानित किया गयाl