किड्स वर्ड स्कूल के बच्चों ने मनाया फूलदेई पर्व,उत्साहित दिखे बच्चे
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। किड्स वर्ड स्कूल श्रीकोट में बच्चों को अपने पौराणिक लोकपर्व से रूबरू कराने तथा हर वर्ष फूलदेई पर्व को मनाने हेतु विद्यालय में फूलदेई का पर्व मनाया गया। नन्ने-मुन्ने बच्चों ने सज-धज के रिंगाल की टोकरियों में रंग-बिरंगे फूल लाकर शिक्षा के मंदिर स्कूल की देहलियों में फूल डालकर भव्य रूप से फूलदेई का त्यौहार मनाया गया। बच्चें फूलदेई के पारम्परिक गीत गाकर खुशियों का इजहार करते देखे। स्कूल स्तर पर इस तरह से फूलदेई त्यौहार मनाये जाने से छात्र काफी खुश दिखायी दिये। स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा रावत ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड में फूलदेई का त्यौहार बच्चों में एक उत्साह लेकर आता है। बच्चों का उत्साह स्कूल स्तर पर भी पर्व को लेकर बना रहे इसलिए स्कूल में फूलदेई का पर्व धूमधाम से मनाया गया। अपने लोक पर्व के प्रति बच्चों में जागरूकता आये और बच्चे हर साल अपने लोक पर्व फूलदेई को धूमधाम से मनाये। उन्होंने फूलदेई पर्व का सफल आयोजन करने पर स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों की सराहना की।
इस मौके पर शिक्षिका निर्मला झिक्वाण,ज्योति गैरोला,प्रियंका,प्रतिभा रावत,दीप्ति सेमवाल,निशा,सुमन,रचना,रूपा,रंजना,प्रदीप जोशी,रेनुका कांडपाल आदि मौजूद थे।