योजनाओं का लाभ उठाकर आजीविका सुधारें - सीडीओ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष थीम पर रामलीला मैदान में किसान मेला का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न विभागों के ओर से लगे स्टॉलों का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत द्वारा किया गया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि अधिक से अधिक लोगोें को योजनाओं से लाभान्वित करें। शनिवार को आयोजित किसान मेले में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय के रामलीला मैदान में 22 से 26 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 23 मार्च को मुख्य कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से वर्चुअल संबोधन करेंगे। इस मौके पर बहुउद्देशीय व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। 24 मार्च को रोजगार मेला, 25 मार्च कंडोलिया में खेल गतिविधियां व 26 मार्च को श्रम मेला के साथ ही ट्रांसपोर्ट मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जिले से समस्त विधानसभाओं में भी अलग-अलग तिथियों को मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 23 मार्च को विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के रामलीला मैदान व कोटद्वार के मालवीय उद्यान में कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं 24 मार्च को लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के पटोटिया (नैनीडांडा),26 मार्च को यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पोखाल (दुगड्डा),28 मार्च को चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय स्टेडियम पोखड़ा और 29 मार्च को श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के बुंगीधार (थलीसैंण) में कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने किसान मेले के दौरान पशुपालन विभाग के 2 लाभार्थियों को चेक सौंपे। इनमें भैंसकोट गांव के रघुवीर को गौपालन के लिए 36 हजार और पाबों के संदीप कुमार को अनुसूचित जाति बकरी पालन योजना के तहत बकरियों के लिए 63 हजार रूपये के चेक दिये गये। वहीं कृषि विभाग के स्टॉल से 5 किसानों ने सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदे। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी डॉ.विकेश कुमार यादव,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.विशाल शर्मा,जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी ने मेले में आए लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकारी योजनाओें का लाभ उठाने की अपील की।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय,जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर,उप जिलाधिकारी पौड़ी रेखा आर्य,जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास देवेंद्र थपलियाल,जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह,मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा,तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा,ग्रामोत्थान परियोजना प्रबंधक कुलदीप बिष्ट,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी एसपी जोशी,बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।