बलिदान दिवस पर देहरादून में विराट कवि सम्मेलन
शिव प्रकाश शिव
कवयित्री कविता बिष्ट ‘नेह’ उत्कृष्ट संचालन हेतु सम्मानित
हरिद्वार। बलिदान दिवस पर २३ मार्च (रविवार) को हृदयांगन साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पंजीकृत संस्था मुंबई तथा डॉ सत्य होप टॉक संस्था बनारस के तत्वावधान में हरिशरणम होमस्टे, कनाल रोड, देहरादून, उत्तराखंड में कवि सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ वीणापाणी की वंदना से डॉ. क्षमा कौशिक जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन श्रीमती कविता बिष्ट 'नेह' जी (प्रभारी, उत्तराखंड हृदयांगन संस्था समूह) द्वारा किया गया।
अमर बलिदान दिवस के ऐतिहासिक दिवस में होलिकोत्सव काव्य समागम देवभूमि उत्तराखंड में आयोजित हुई। श्री अमर नाथ चतुर्वेदी तात श्री स्मृति सम्मान से साहित्यकारों को सम्मानित किया गया ।
श्री रघुनाथ मिश्र सहज सम्मान तथा महामना मानस संतति सम्मान से सभी कवि गण विभूषित हुए।
संस्थापक डॉ. विधुभूषण जी का आशीर्वाद लेकर मंचासीन प्रभुत्त्व-जनों ने समृद्ध मंच को सुशोभित किया। आयोजन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदयांगन संस्था समूह की संयोजिका डॉ. विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजू जी ने किया।
विशिष्ठ अतिथि डॉ. सत्य प्रकाश पांडेय जी संस्थापक डॉ सत्या होप टॉक, डॉ. राम विनय सिंह जी, आदरणीया असीम शुक्ल जी, आदरणीय नीरज कांत सोती जी, डॉ. वर्षा खन्ना जी, श्रीमती यति शर्मा जी, श्रीमती रूबी कंचन जी, श्रीमती अनुपम शुक्ल जी, श्रीमती कात्यानी जी, ने मंच की शोभा बढ़ाई।
उत्कृष्ट मंच संचालन हेतु श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’ जी को शॉल सम्मान पत्र और मानदेय देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में डॉ. राकेश बलूनी, श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’, श्री नीरज नैथानी, श्री नंदन राणा नवल, श्रीमती मणि अग्रवाल ‘मणिका’, डॉ. क्षमा कौशिक, डॉ. स्वाति मिश्रा, श्रीमती शोभा प्रराशर, श्रीमती अर्चना झा, श्रीमती उषा झा, श्री शिव चरण शर्मा 'मुंतजर', श्री दर्द गढ़वाली, श्री राकेश जैन, श्रीधर कृष्णार्थ, श्रीमती रंजना पाण्डेय, श्रीमती सुधा बसोर, श्री अरुण भट्ट, श्री जसवीर हलधर, श्रीमती संगीता बहुगुणा, श्री धर्मेंद्र उनियाल,श्री सत्य प्रकाश सत्य,श्रीमती अंशु जैन, श्रीमती स्वाति, श्रीमती संतोषी, श्रीमती रचना शुक्ला, श्री विनोद शर्मा, श्रीमती ममता स्नेह, श्री सतेंद्र शर्मा तरंग, श्रीमती झरना माथुर, श्री संजय प्रधान, श्री मयंक चतुर्वेदी, श्रीमती महेश्वरी कनेरी रहे।
संस्थापक हृदयांगन संस्था समूह के डॉ. विधु भूषण जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीया डॉ. विद्युत प्रभा जी, डॉ. सत्य प्रकाश पांडेय जी, प्रधान संयोजक श्री नीरज कांत सोती जी के सौजन्य एवं आशीर्वाद से आज आयोजन सफ़ल एवं अत्यंत सुखद रहा।
मंचासीन गुणीजन एवं समस्त प्रभुत्त्व-जनों के आगमन से हरिशरणम में बलिदान दिवस के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाकर अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्णता प्रदान की। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विद्युतप्रभा जी और श्री नीरज कांत सोती जी ने सभी का अभिनंदन किया एवं हृदयांगन संस्था के कार्यों से अवगत कराया। सभी का काव्य पाठ अत्यंत मनमोहक रहा। बलिदान दिवस की शुभ बेला में देहरादून के समस्त साहित्यिक प्रेमियों ने आकर आयोजन को यादगार बना दिया।