जनता की सेवा का अवसर मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात - राजीव शर्मा
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, मंडल अध्यक्ष शिवालिक नगर कैलाश भंडारी और केशव नगर मंडल अध्यक्ष बिन्दर पाल के स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन निवर्तमान सभासद पंकज चौहान द्वारा शिवालिक नगर में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और एक दूसरे से शुभकामनाएं साझा की।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें इस महान जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। हम सब मिलकर नगर पालिका क्षेत्र में विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुंचेंगे। हमारा उद्देश्य केवल प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करना नहीं है, बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान भी करना है। मैं इस भरोसे के साथ कहता हूं कि हम सभी मिलकर क्षेत्र के हर एक नागरिक के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।" और आप सभी द्वारा आज जो स्वागत अभिनन्दन किया गया उसके लिए आप सभी का धन्यवाद।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, "आज जो सम्मान हमें मिला है, वह सिर्फ हमारी मेहनत का फल नहीं है, बल्कि यहां उपस्थित हर एक कार्यकर्ता और आम जनता का विश्वास है। मैं पूरी पार्टी और संगठन की ओर से यह वचन देता हूं कि हम हमेशा जनता की भलाई के लिए कार्य करेंगे। पार्टी के नेतृत्व में जो भी योजनाएं हैं, उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। हम सब मिलकर पार्टी को और मजबूत करेंगे और विकास की राह पर आगे बढ़ेंगे।"
कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी और बिन्दर पाल ने भी अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त किया और पार्टी के दिशा-निर्देशों के तहत क्षेत्र में काम करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के समापन पर पंकज चौहान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, "आज का यह आयोजन हमें यह संदेश देता है कि अगर हम सब मिलकर काम करें, तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं है। हम सब एकजुट होकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।"
इस स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का वातावरण था, और सभी ने एकजुट होकर आने वाले समय में संगठन की सफलता की कामना की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी व बिन्दर पाल,पंकज चौहान, अंशुल शर्मा, अजय मलिक, गौरव गुजर, वेदांत चौहान, संचित डागर, धर्मेंद्र विश्नोई, रविन्द्र उनियाल, विरेन्द्र बोरी, रवि वर्मा, रीना तोमर, रीतु ठाकुर, बागेश्वरी, दीपा सिंह, बीना कोटनाला, प्रदीप चौहान, मोहित शर्मा, विशाल सिंह, अशोक शर्मा, भानु प्रताप, प्रदीप चंदेल, सुधांशु राय, पंकज पटेल, निर्मला चिल्लवाल, गौरव चौहान, अशोक उपाध्याय, मोहित चौहान, मनोज शुक्ला, दीपक कुमार, पुष्पा पाल, हरिओम चौहान, अखिल, मंजू नौटियाल, शिव कुमार शर्मा, संजय शर्मा, राकेश चौहान, दिनेश चौहान, विरेन्द्र बौरी, डी के चौधरी, नरेश बालियान, मुदीत शर्मा रंजीता झां, कुशलवीर चौधरी, आर के एस डागर, रविकांत गुप्ता, अम्बरीष कुमार रस्तोगी, अजित जैन, अनिल सिंह, प्रेम प्रकाश धस्माना, दिनेश्वर नाथ मिश्रा, सतीश कुमार, रविन्द्र कुमार, राजीव रंजन मिश्रा, विवेक कुमार यादव, वि एस चौहान, प्रभु राम, विनोद तोमर, तेजपाल सिंह शास्त्री, एस के वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, जयंती प्रसाद बडोनी, जे पी भारद्वाज, दीपक चौहान, मंदीप सिंह, लव भदोरिया, रामराज चौहान, राकेश राणा, लवीश चौहान, भगत गौसाई, संदीप शर्मा,शुभम, अशोक चौहान, अनिल गुप्ता,ए के श्रीवास्तव, पावन कुमार, वि के अग्रवाल, एस पी भनोट, मुकेश कुमार शर्मा, विनित गर्ग, कार्यकर्ता बंधु व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।