होम्योपैथिक विभाग ने ज्वालापुर में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
मनन ढींगरा
हरिद्वार। 28-03-2025 को जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास ठाकुर के निर्देशानुसार, उत्तराखंड की वर्तमान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "जन सेवा" थीम पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर श्री जी पैलेस ज्वालापुर में लगाया गया। शिविर में डॉ बृजेश कुमार चौबे के द्वारा रोगियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उपचार प्रदान किया गया। फार्मासिस्ट हिमांशु थपलियाल द्वारा दवा वितरण किया गया। MPW प्रदीप कुमार द्वारा योगदान किया गया। कुल 263 लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया।