जीआरपी की ऑपरेशन स्माइल टीम ने लौटाई मां-बच्चों के चेहरे पर मुस्कान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रंजीत गौतम
रूड़की। अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं क़ानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड महोदय के आदेशानुसार गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में दिनांक 01.05.2024 से दिनांक 30.06.2024 तक दो माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड व स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपधीक्षक, जीआरपी उत्तराखण्ड नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल टीम के दिशा- निर्देशन मे ऑपरेशन स्माईल टीम जी.आर.पी ने आज दिनाँक 03/05/2024 को रुड़की रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत मामूर थे। इसी दौरान दो बच्चे सिमरन उम्र-07 वर्ष जिसकी गोदी मे 9 माह का बच्चा विराट लवारिस हालत मे रोते हुए घूम रहे थे। आस- पास पूछने पर कोई पता नही बता पाने पर बहुत प्रयास करने के उपरांत बच्चों की माता सपना w/o रामफरे को R/o शक्ति विहार रुड़की जनपद हरिद्वार ने दोनों बच्चों को सुपुर्दगी मे दिये गए।
सपना अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर बहुत खुश हुई और ऑपरेशन स्माईल टीम जी.आर.पी का बहुत -बहुत आभार प्रकट किया।