राजीव मैंमोरियल पब्लिक स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
सचिन
हरिद्वार (सबसे तेज प्रधान टाइम्स) 15 अगस्त सन 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ राजीव मैमोरियल पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर ज्वालापुर में 78 वा
स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक अविरल चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वज के सम्मान में बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। देश भक्ति के नारे लगाए। देश भक्ति के इसी वातावरण में नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। तृप्ति चौहान,वैष्णवी,प्राची, वंशिका,मिष्टी,आरोही,अनामिका, हिमानी नेगी,अरहान अंसारी,सृष्टि चाबरिया, व्योम, दिव्यांशी,नैना आदि छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधक अविरल चौहान व प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी ने सभी छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका माहि,विशाखा शर्मा, सविता, शुभम शर्मा आदि उपस्थित रहे।अंत में छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।