समाज के लिए कलंक है कोलकाता में घटित जघन्य अपराध
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
हरीश वलेजा
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में 9 अगस्त 24 को महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएँ (U.G.,INTERN.,P.G.) मिलकर कॉलेज परिसर में एक सामूहिक श्रद्धांजलि देने और शांतिपूर्ण तरीक़े से काली पट्टी बांधकर अपना विरोध व्यक्त किया और २ मिनट का मौन धारण किया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने कहा कि डॉक्टर को धरती पे भगवान का दर्जा दिया जाता है जो मरते हुए व्यक्ति के जीवन को बचा लेते है. कलकत्ता में हुई ये दुर्घटना आज के शिक्षित और सभ्य समाज की छवि को घूमिल करती है।
सह प्राचार्य डॉ गिरीश के.जे. ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ निद्दनीय है समाज को दूषित करने का काम करती है,नफ़रत फैलाती है ।
आजकल इस प्रकार की घटनाएँ बढ़ती जा रही है इसलिए हम सभी को सतर्कता के साथ अपने कार्य को करना चाहिए।
पतंजलि कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष डॉ शेखर सोलंकी एवं यू.जी. बैच २०१9 के डॉ अनमोल मल्होत्रा, डॉ पारस जैन आदि विद्यार्थियों का बहुत सहयोग रहा…
इस मौके के सभी अध्यापकगण डॉ एच.सी. जोशी , डॉ सचिन रावन, डॉ मोनिका चौहान , वैध मनोज कुमार भाटी, डॉ सौरभ शर्मा, डॉ विभु पवार , डॉ शुभम ,डॉ आशीष गोस्वामी आदि मौजूद रहे.