श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुड़की में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
हरीश वलेजा
श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुड़की में राष्ट्रीय खेल दिवस को बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमें छात्राओं ,प्राध्यापिकाओं एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के मध्य खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें इंडोर गेम्स के अंतर्गत शतरंज और कैरम खेल गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ अनुपमा गर्ग ने छात्राओं को विशेष रूप से खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। क्रीड़ा समिति की प्रभारी अंजलि प्रसाद के निर्देशन में सभी खेल गतिविधियां संपन्न कराई गई । इस अवसर पर डॉ अलका आर्या, डॉ भारती शर्मा, डॉ कामना जैन ,डॉ अर्चना चौहान,डॉ ज्योतिका ,डॉ पारूल, डॉ रूचि, काजल, साहिमा, रेवा आदि उपस्थित रहे और खेल प्रतिबिंब गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।