महाविद्यालय में युवा संसद का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
हरीश वलेजा
श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा युवा संसद (तरुण सभा) का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भागीदारी करते हुए संसद के निम्न सदन का मंचन किया। छात्राओं ने देश हित से जुड़े सभी ज्वलंत मुद्दों देश में महिलाओं के प्रति बढ़ती असुरक्षा, पेपर लीक मामला, बेरोजगारी एवं बढ़ती महंगाई की समस्या, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं,पर्यावरण प्रदूषण,वक्फ बोर्ड आदि सभी ज्वलंत मुद्दों को उठाया और संसद संचालन की प्रक्रिया को सीखा। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ.अनुपमा गर्ग ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में सार्वजनिक मुद्दों पर जागरूकता, विचार विमर्श करने की क्षमता तथा बेबाकी से अपने विचार प्रस्तुत करने की भी प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ कामना जैन, महाविद्यालय नोडल अधिकारी युवा संसद ने छात्राओं को बताया कि भारत में पहली बार युवा संसद 1966-67 में दिल्ली के विद्यालयों से प्रारंभ की थी जिस समय के साथ विस्तार दिया गया क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संसदीय शासन पद्धति तथा इसकी कार्य प्रणाली की भी जानकारी भी देना है क्योंकि भविष्य में युवा ही राष्ट्र का संरचनात्मक और कार्यात्मक ढांचा है। कार्यक्रम में डॉ. अलका आर्य, डॉ अर्चना चौहान, डॉ रुचि, शिल्पा, काजल, वाहियात, रेवा, हिमांशी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुमारी निकिता,रुकैया, आयशा सिद्दीकी, नाजिया, मंतशा, आंचल, आरजू, सदफ शगुन, इकरा, महक, ईशा, अलीशा,आदि ने प्रतिभागिता की।