हिंदी दिवस समारोह का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
हरीश वलेजा
सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुड़की में आज हिंदी दिवस के उपलक्ष में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । हिंदी विभाग की प्रवक्ता काजल त्यागी के निर्देशन में छात्राओं ने हिंदी के सुप्रसिद्ध कवियों- सुमित्रानंदन पंत, निराला , तुलसीदास, कबीर व मीराबाई इत्यादि की रचनाओं का काव्य पाठ ‘किया । इसके उपरांत हिंदी मातृ भाषा का महत्व विषय पर अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचार भी प्रस्तुत किये । इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ अनुपमा गर्ग ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी मात्र एक भाषा ही नहीं बल्कि यह एक भावना है, जिसमें हमारी संस्कृति और विरासत समाहित है । इस कार्यक्रम मे डॉ अलका आर्य ,डॉ अर्चना चौहान , डॉ कामना जैन , अंजलि प्रसाद , डॉ रुचि सिंस, शिल्पा, शाहिमा आदि उपस्थित रहे। कु. इफरा, प्रियंका, खुशबू ,सना , नाजिया, शगुन , आरती आदि छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।