संतो के सम्मान में राष्ट्रीय बजरंग दल सदैव मैदान में- विशाल राणा
सबसे तेज प्रघान टाईम्स
हरीश वलेजा
विशाल राणा ने बताया कि 21 सितंबर शाम 4:30 के आसपास संत समाज के मुख्य महाराज कोठारी के साथ दिनदहाड़े सराय रोड पर दो बाइक सवार युवकों ने आकर बदतमीजी की ,उन युवकों द्वारा महाराज के साथ बहुत ही झगड़ा किया गया और अपशब्दों का प्रयोग किया गया । मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने महाराज की सहायता की और महाराज को सुरक्षित वहां से बचाया,उसके बाद महाराज की शिकायत लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे वहां जाकर महाराज को बताया गया कि यह मामला पथरी थाने का है उसके बाद महाराज पथरी थाने गए पथरी थाने से फिर महाराज को ज्वालापुर कोतवाली भेज दिया गया। महाराज ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर विशाल राणा राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष से संपर्क किया महाराज के फोन के तुरंत बाद मात्र 10 मिनट के अंदर समस्त राष्ट्रीय बजरंग दल स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ ज्वालापुर कोतवाली पहुंच गया । कुछ समय बाद अन्य कोठारी महाराज वहां पर पहुंच गए, थोड़े समय के बाद थाना अध्यक्ष प्रभारी भी वहां पर पहुंच गए थाना अध्यक्ष के द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई की गई, उन युवकों की पहचान की गई, उन्हें उठाया गया उन दोनों युवकों को महाराज के सामने प्रस्तुत किया गया ,दोनों युवकों ने महाराज से माफी मांगी और भविष्य में कभी ऐसी कोई घटना नहीं करेंगे ऐसा प्रार्थना पत्र लिख कर दिया ।साधुओं ने अपने दयालु और करुणा हृदय के रूप को दिखाया और उन दोनों बदतमीज युवकों को माफ किया ।
विशाल राणा ने बताया कि साधु संतों के सम्मान के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल 24 घंटे सेवा में तत्पर है भविष्य में अगर कोई भी ऐसी अप्रिय घटना होती है जिसमें साधु समाज के किसी भी संत के साथ कोई बदतमीजी होती है तो इस बार किसी प्रकार की माफी नहीं दी जाएगी कानूनी रूप से सभी उचित कार्रवाई की जाएंगी।
मौके पर विशाल राणा सुरेश विशाल बिश्नोई मोनू राणा सुधीर कश्यप शुभम धीमान हर्ष शर्मा पियूष कौशिक सनी शर्मा लोकेश यादव गौतम बिश्नोई शुभम बिष्ट अखिलेश सिंह कुणाल कुलदीप उज्ज्वल राहुल धीमान आशु शर्मा जीवन अंकुर प्रजापति अंकुर सैनी मोहित त्यागी अभिषेक त्यागी मुकुल त्यागी राजीव शर्मा विवेक मयंक वर्मा मनी व समस्त राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोठारी महाराज के द्वारा भी पुलिस एवं अन्य स्थानीय लोगों को बताया गया कि राष्ट्रीय बजरंग दल की युवा मात्र एक फोन पर एकत्रित होकर साधुओं की रक्षा के लिए पहुंच गए। कोठारी महाराज ने सभी युवाओं से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय बजरंग दल जैसी हिंदू विचारधारा रखने वाले, संतों का सम्मान करने वाले, ऐसे युवा संगठन के साथ सभी हिंदू युवाओं को जुड़ना चाहिए।
सभी साधुओं व संतो के द्वारा राष्ट्रीय बजरंग दल का धन्यवाद किया गया।।